Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Jun 2022 11:05 am IST


सेना के ट्रक के नीचे आई स्कूटी सवार महिला, मौत


पौड़ी: बदरीनाथ हाईवे पर श्रीकोट में हुए एक हादसे में स्कूटी सवार महिला की सेना के ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वाहन चालक को कब्जे में ले लिया है।कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि न्यू डांग निवासी अवतार सिंह पत्नी बिच्छी देवी (52) के साथ स्कूटी पर श्रीकोट जा रहे थे। श्रीकोट पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रही एक कार स्कूटी को टक्कर मारकर फरार हो गई। टक्कर लगने से स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दंपती जमीन पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहा सेना का ट्रक बिच्छी देवी के ऊपर चढ़ गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं। दंपती को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन बिच्छी देवी की अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गई। बताया कि अवतार सिंह को चोटें आई हैं और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। उन्होंने बताया कि स्कूटी को टक्कर मारने वाली कार की तलाश की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।