Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Oct 2021 7:24 pm IST

वीडियो

उत्तराखंड की 10 बड़ी ख़बरें



1. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश  में अब तक 24 लोगो की मौत हो चुकी है । उत्तराखंड की  चिंताजनक स्थिति  को देखते हुए  प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी से प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में जानकारी दें इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर संभव मदद दिए जाने के प्रति आश्वस्त किया है। 
2. उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में तबाही के मंजर है। वही प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व आपदा प्रबंधक मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत आज अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया । आपको बता दें जल्द ही मुख्यमंत्री धामी प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे । 
3. भारी बारिश के कारण हल्द्वानी में गौला नदी पर बना पुल अतिवृष्टि के कारण एक तरफ का हिस्सा भरभरा का कर टूट गया। आपको बता दे, कि  खतरे को देखते हुए आवाजाही पूरी तरह से ठप कर दी गई है। मौके पर मौजूद बनभूलपुरा पुलिस के अनुसार मंगलवार तड़के पुल के समीप जवान ड्यूटी पर तैनात थे। जहां अचानक कुछ आवाजें आने लगी। देखा तो गौला पूल का एक हिस्सा भरभरा कर नदी में समा गया। पुलिस ने अब सुरक्षा को देखते हुए दोनों तरफ से आवाजाही पर रोक लगा दी है। 
4. वहीं देहरादून में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से पैसिफिक मॉल में कोविड वैक्सीनेशन मेले का आयोजन किया गया ।  जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को कोविड के टीके लगवाए । आपको बता दें, कि  वैक्सीनेशन मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया । इस दौरान मंत्री जोशी ने कहा कि दिसंबर तक प्रदेश में कोरोना की दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा । 
5. नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्‍लॉक के झुतिया गांव में बारिश मानो दुर्भाग्य लेकर आई है। दरअसल, यहां एक मकान ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर बारिश का कहर क्षेत्र में इतना ज्यादा है कि मार्ग भी जगह-जगह पर अवरुद्ध पड़े हुए हैं। इसके कारण प्रशासन की टीम को मौके पर पहुंचने में काफी समस्या आ रही है।
6. बरसात के बावजूद बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत करते हुए लालकुआँ रोशन मस्जिद और जामा मस्जिद से नगर के मुख्य मार्गो पर होते हुए नारों की बुलंद आवाज से शहर में अमन और शांति के साथ निकाला जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस निकाला गया इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी जगह जगह तैनात रहा वही जुलूस ए मोहम्मदी में बच्चे युवा और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही शहर में कई जगह लोगों ने जुलूस में चल रहे हैं लोगों को लंगर बांटे शहर में कोई जाम ना लगे इसलिए प्रशासन जुलूस के साथ साथ चलता रहा।
7. उत्तराखंड के गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद रूड़की पहुंचे जहां बीजेपी कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान गन्ना मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में गन्ने का भाव जल्द ही तय कर लिया जाएगा मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि उत्तराखंड के गन्ना किसानों को हम यूपी से ज्यादा गन्ने का रेट देगे साथ ही किसानों के साथ सरकार पूरी तरह से खड़ी हैं। वही उन्होंने कहा कि जिले की शुगर मिलो को भी दीपावली से पहले शुरू करा दिया जाएगा ताकि समय पर किसान गन्ना डालकर अपना काम कर सके।
8. मौसम विभाग के चेतावनी के बाद हुई पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है और हरिद्वार में गंगा सुबह  से खतरे के निशान 294 मीटर से ऊपर बह रही है वर्तमान में गंगा का जलस्तर 294.35 मीटर है जबकि गंगा का खतरे का निशान 294 मीटर  है गंगा के खतरे के निशान से ऊपर पहुचने से जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग अलर्ट पर है ,सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारी खुद भीमगोडा बैराज पर रहकर स्थिति पर निगाह बनाये हुए है। 
9. रुद्रप्रयाग में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश थम गई है ।  मंगलवार दोपहर से मौसम खुल चुका है और धूप भी नजर आ रही है । धूप खिलने से यात्री काफी खुश नजर आ रहे हैं । पहाड़ी इलाकों में पिछले तीन दिन हुई बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था , लेकिन अब धूप खिलने से चिंताजनक स्थिति से राहत मिली है । 
10. 10. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है । बताया जा रहा है कि  आगामी 24 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मूनाकोट विकासखंड के झोलखेत मैदान से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे । खबर ये भी है कि इस मौके पर मूनाकोट और बिण विकासखंड के 89 शहीदों के परिजनों का सम्मान करने के साथ ही शहीद सम्मान यात्रा का आगाज किया जाएगा ।