Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Jun 2023 12:00 pm IST


इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर दिग्गजों का जमावड़ा, कोश्यारी ने ऐसे किया याद


इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को साथ देखना सुखद रहा. राजनीति के दिनों में इंदिरा हृदयेश और हरीश रावत एक दूसरे के प्रति प्रतिद्वंदिता रखते थे. लेकिन इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर हरीश रावत आए तो भगत सिंह कोश्यारी ने भी अपनी यादों को साझा किया. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के साथ उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं. हकीकत तो यह है कि इंदिरा हृदयेश ने हमेशा दलगत राजनीति से उठकर राज्य के विकास के लिए काम किया इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल मौजूद रहे.