रुद्रप्रयाग: विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने से लेकर मतदान दिलाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों की अहम भूमिका रहेगी। जिले में 39 माध्यमिक व 3 उच्च शिक्षण संस्थाओं के राष्ट्रीय सेवा योजना के 2900 स्वयं सेवक मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्र के केंद्रों में मतदाताओं का सहयोग करेंगे। स्वयंसेवियों के द्वारा छोटे-छोटे वीडियो बनाकर अपने-अपने गांवों में लोगों को वोट के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दूसरी तरफ मतदान दिवस पर भी स्वयं सेवक जरूरतमंद मतदाताओं को उनके घर से पोलिंग बूथ और फिर घर भेजने में भी सहयोग करेंगे। इसके अलावा बुुजुर्ग, दिव्यांग को डंडी-कंडी से मतदान केंद्र तक ले जाएंगे।