टेलीविजन का सबसे विवादित और पॉपुलर शो 'बिग बॉस' का 16वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो तेजी से अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। हर दिन कंटेस्टेंट्स के लिए एक नई उमंग और नया पड़ाव लेकर आ रहा है। बीते कुछ एपिसोड्स में हुए शॉकिंग एविक्शनंस के बाद सीजन 16 को अपने टॉप पांच कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। वहीं अब फिनाले वीक में शो में रही कंटेस्टेंट्स की जर्नी को दिखाया जा रहा है, जिसे देख सभी सदस्य इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। बता दें कि 12 फरवरी को 'बिग बॉस 16' का फिनाले होने वाला है, जिसे सबसे भाईजान यानी सलमान खान होस्ट करेंगे। ऐसे में फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स को फैंस से रूबरू कराने के साथ-साथ 'बिग बॉस' के मेकर्स उन्हें शो में उनका पूरा फर याद दिला रहे हैं।
दरअसल, मेकर्स ने 'बिग बॉस 16' के दो नए प्रोमो रिलीज किये हैं, जिनमें प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट की जर्नी को दिखाया गया है। दोनों ही कंटेस्टेंट बीबी हाउस में बिताए अपने पलों को स्क्रीन पर देख बेहद भावुक हो गए। इसके साथ ही 'बिग बॉस' प्रियंका और शालीन के बारे में अपनी राय भी रखते हैं। सामने आए प्रोमो में 'बिग बॉस' प्रियंका चाहर चौधरी की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। तारीफ के साथ ही वह एक्ट्रेस को लीडर के खिताब से भी नवाजते हैं। प्रोमो में बिग बॉस को कहते सुना जा सकता है कि, 'प्रियंका आपकी आवाज भले ही घरवालों को पसंद ना आई हो, लेकिन लोगों के दिलों तक जरूर पहुंची है। प्रोमो में प्रियंका के साथ ही शालीन भनोट के सफर को भी दिखाया गया। शालीन भनोट अपनी इस जर्नी को देख अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। इसी बीच वह खुशी से नाचते हुए भी नजर आ रहे हैं। 'ये मैं हूं। ये मैं हूं।' फिर शालीन खुशी के मारे उछल पड़ते हैं और बिग बॉस से कहते हैं, 'सर मैं पहुंच गया यहां पर सर।' फिर बिग बॉस बोलते हैं, 'तुम कभी ऑफ द ग्रिड नहीं थे।' गौरतलब है, बिग बॉस 16 के फाइनल में शालीन भनोट, प्रियंका चौधरी, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम पहुंची हैं।