विकासनगर: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि के विरोध में मंगलवार को आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ता सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया। कार्यकत्र्ताओं ने लेहमन पुल के पास पेट्रोल पंप के बाहर नारेबाजी की और पेट्रोल के दाम को कम करने की मांग की। कार्यकत्र्ताओं ने चेतावनी दी कि महंगाई पर नियंत्रण न होने पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रखे जाएंगे।
पेट्रोल और डीजल की महंगाई का असर सभी वस्तुओं पर पड़ा है। महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ता पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के विरोध में पेट्रोल पंप के बाहर एकत्रित हुए। उन्होंने आप जिलाध्यक्ष गुरमेल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।