तोताघाटी और कौडियाला के पहाड़ी से मलबा आने के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 17 घंटे बंद रहा। मार्ग बंद होने के कारण वाहनों को वाया नरेंद्रनगर चंबा, खाड़ी-देवप्रयाग होते हुए श्रीनगर गढ़वाल के लिए रवाना किया गया। रोडवेज की बसें भी वाया नरेंद्रनगर चंबा होकर श्रीनगर गई।
शनिवार की रात को करीब 12 बजे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी और कौडियाला के बीच भारी मलबा आ गया था। बंद होने की सूचना के बाद लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर गढ़वाल की टीम सुबह छह बजे मौके पर पहुंची। कौड़ियाला में दोपहर एक बजे तक मलबा हटाया जा सका। तोताघाटी में पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के कारण उन्हें हटाने काफी समय लग गया। रविवार शाम करीब पांच बजे मार्ग से बोल्डर हटाकर वाहनों की आवाजाही हो सकी।