अग्निपथ स्कीम को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. हरीश रावत ने ट्ववीट कर लिखा कि भारतीय रक्षा सेनाओं में विशेष तौर पर थल सेना में दो लाख से ज्यादा पद रिक्त पड़े हुए हैं. देश के लाखों युवा सेना में भर्ती होने का सपना पाले हुए हैं, इसके लिए वर्षों से तैयारी कर रहे हैं. सरकार ने आलोचना से बचने के लिए उनको एक झुनझुना थमा दिया है कि आप भर्ती नहीं कर रहे हैं! अग्निपथ भी नाम तो बहुत जबरदस्त रखा, वह वीर जरूर होंगे.