Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Sep 2022 3:16 pm IST


तीन व्यापारियों और दो मांस विक्रेताओं के खिलाफ वाद दायर


खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खराब गुणवत्ता का सामान बेचने वाले तीन व्यापारियों और दो मांस विक्रेताओं के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया है। इसके अलावा दो व्यापारियों के वादों के न्यायालय से निपटारे के बाद 44 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। वहीं एक अन्य व्यापारी के खिलाफ वाद दायर करने की तैयारी की जा रही है।

मिलावटी और खराब गुणवत्ता का सामान बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही है। टीम ने अगस्त में अभियान चलाकर नगर के व्यापारियों की दुकानों से सामानों के नमूने लिए थे जिसमें से तीन व्यापारियों की दुकान से लिए खुली मसूर दाल, चायपत्ती और चोको के नमूने फेल होने एवं दो मांस विक्रेताओं का बिना पंजीकरण और गंदगी करने पर एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया।