Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Apr 2022 11:35 am IST


टौंस वन प्रभाग के जंगल आग की चपेट में


उत्तरकाशी: टौंस वन प्रभाग के जंगल फिर आग की चपेट में है। सोमवार को हुडोली गांव के घटटूगाड़ में गेहूं के दो खेतों सहित एक गोशाला आग की भेंट चढ़ गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, जिससे अन्य खेत आग की चपेट में आने से बच गए। ।बीते कई दिनों से टौंस वन प्रभाग के जंगल फिर आग की चपेट में हैं। अब तक कई हेक्टेयर वन संपदा जल कर राख हो चुकी है। सोमवार को करीब तीन बजे टौंस वन प्रभाग के बिणाई क्षेत्र के जंगल से आग हुडोली गांव के घटटूगाड़ तोक के खेतों व गोशाला तक पहुंच गई, जिसमें विजेंद्र सिंह व उपेंद्र सिंह की गोशाला आग की चपेट में आ गई। आग से हरिपा लाल, बरफिया, भागीरथ के गेहूं के खेत भी जल गए।। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, जिससे अन्य खेत आग की चपेट में आने से बच गए। नेगी ने बताया कि मौके पर पहुंचे करीब तीन दर्जन ग्रामीणों ने हुडोली क्षेत्र के जंगलों की आग भी बुझा दी है।