Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 3:54 pm IST


हईस्कूल के उच्चीकरण की मांग पर ग्रामीणों का प्रदर्शन


चंपावत ( टनकपुर ) :  सूखीढांग के तलियाबांज हईस्कूल के उच्चीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया। कहा कि इसी शिक्षा सत्र से स्कूल में इंटरमीडिएट की कक्षाएं भी संचालित की जाएं। अन्यथा वह आंदोलन को बाध्य होंगे। ब्यानधुरा मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर दत्त जोशी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीते मंगलवार को तलियाबांज हाईस्कूल में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि इंटर की पढ़ाई न हो पाने के कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। बताया कि इस कारण कई छात्राएं सरकार की कन्या धन योजनाओं का लाभ पाने में भी असफल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में स्कूल का उच्चीकरण करके इंटरमीडिएट बनाने का जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन जो दिया मगर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ग्रामीण अनीता जोशी, शोभा, रोहित, प्रमोद जोशी, नीरज जोशी, दीपा जोशी, तिलोगी देवी, योगेश जोशी, लक्ष्मी देवी ने बताया कि अगर जल्द स्कूल के उच्चीकरण की मांग पूरी न हुई तो वह लोग विभाग का घेराव करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि गुरुवार को उनका एक शिष्टमंडल सीएम धामी से टनकपुर में भी मुलाकत करेगा।