Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Mar 2023 11:00 pm IST

नेशनल

एंजेसियों की छापेमारी और गिरफ्तारी से तंग आए कई राज्यों के सीएम, पीएम तक पहुंची विरोध की आंच...


दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अब केरल सीएम पिनराई विजयन का भी साथ मिल गया है। विजयन ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर सिसोदिया के मामले में अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया है कि, राजनीतिक साजिश के तहत सिसोदिया और विपक्ष के नेताओं को फंसाया जा रहा है।

विजयन ने कहा कि, विपक्ष के कई राजनीतिक दलों और कई राज्यों के सीएम ने इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया है। विजयन ने लिखा, 'मैं माननीय पीएम का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। कई विपक्षी दल, जिसमें विभिन्न राज्यों के सीएम शामिल हैं, वे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार का विरोध कर रहे हैं। जो कुछ दिन पहले तक दिल्ली के मंत्री हुआ करते थे।' 

इसके अलावा केरल सीएम ने कहा कि, 'इस गिरफ्तारी ने इस बात को और बल और तर्क दिया है कि, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।'