Read in App


• Thu, 28 Dec 2023 1:28 pm IST


न्यू ईयर को लेकर उत्तराखंड में खास तैयारियां, पर्यटकों को 24 घंटे मिलेगा खाना-पीना


हिमाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी पर्यटकों के लिए कई तरह के निर्देश जारी कर दिए हैं. ताकि, थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने उत्तराखंड आ रहे पर्यटकों को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसके लिए डीएम स्तर पर खास निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसके तहत हर जिले में पर्यटकों के लिए खाने-पीने और रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. वहीं, पर्यटकों से प्रदेश की गरिमा को बनाए रखने की अपील की गई है.

जिस तरह से क्रिसमस के मौके पर पर्यटकों की तादाद प्रदेश में देखने को मिली, उससे अनुमान लगाया जा रहा कि थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए काफी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर सकते हैं. इसका अंदाजा भी इसी से लगा सकते हैं कि अभी से ही नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश, कौसानी, पिथौरागढ़ आदि पर्यटक स्थलों में होटल और रिजॉर्ट पैक होने लगे हैं.