Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Feb 2022 4:41 pm IST


बेस अस्पताल की तीन में से एक डायलिसिस मशीन खराब, मरीज परेशान


अल्मोड़ा। नगर और आसपास क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो तो इलाज के लिए वह जिला और बेस अस्पताल पर निर्भर है। लेकिन बेस अस्पताल की हालत यह है कि मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट होने के बाद यह खुद ही बीमार हो गया है। मरीजों की सुविधा के लिए यहां तीन डायलिसिस मशीनें लगी हैं जिसमें से एक मशीन अक्सर खराब रहती है। कभी तीनों मशीनों का संचालन बंद हो जाता है जिससे मरीज को डायलिसिस के लिए हल्द्वानी की दौड़ लगानी पड़ती है। बेस अस्पताल में रोजाना करीब दो मरीज डायलिसिस के लिए पहुंचते हैं। डायलिसिस की एक सिटिंग का खर्च करीब ढाई हजार रुपये आता है। यहां तीन डायलिसिस मशीनें लगी हैं लेकिन एक मशीन अक्सर खराब रहती है। अभी भी एक मशीन खराब होने के कारण करीब एक सप्ताह से बंद पड़ी है। स्टाफ का कहना है कि तकनीकी दिक्कतों से मशीन को संचालित नहीं किया जा रहा है। कभी स्थिति यह होती है कि यूपीएस में फॉल्ट आने के कारण तीनों मशीनें नहीं चलती हैं। ऐसी स्थिति में मरीजों का डायलिसिस नहीं हो पाता और मरीज गाड़ी बुक कर हल्द्वानी जाते हैं। जिससे उनका एक डायलिसिस का खर्च करीब पांच हजार रुपये आता है। डाक्टर की सलाह पर किसी मरीज को सप्ताह में एक और किसी को दो डायलिसिस करनी पड़ती है।