Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Jan 2023 1:44 pm IST


सफेद चादर से ढकी उत्तराखंड की सुंदर घाटिया, केदारनाथ से लेकर त्रिजुगीनारायण की बर्फबारी


 मिनी स्वीजरलैंड के रूप में प्रसिद्ध केदारघाटी के पर्यटक स्थल चोपता-दुगलबिट्टा में जमकर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने चोपता का रुख किया है. चोपता में पहली ही बर्फबारी एक फीट से अधिक तक हुई है. बर्फबारी के कारण फिलहाल चोपता-बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. इसके साथ ही बाबा केदार के धाम, शिव-शक्ति विवाह स्थल त्रिजुगीनारायण, कार्तिक स्वामी तीर्थ में भी जमकर बर्फबारी हो रही है.बाबा केदार के धाम में लगातार बर्फबारी जारी है. केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बीच आईटीबीपी और पुलिस के जवान तैनात हैं, जबकि कुछ साधु संत भी धाम में रहकर भगवान शंकर की तपस्या में लीन हैं. सुरक्षा कर्मियों के लिए प्रशासन की ओर से अलाव से लेकर राशन की पूरी व्यवस्था की गई है. धाम में अब मार्च महीने के अंत तक बर्फबारी रहेगी, जिस कारण प्रशासन की ओर से पहले से ही धाम में सुरक्षा जवानों के साथ ही साधु संतों के लिए राशन मुहैया करा दिया गया है, जिससे उन्हें कोई समस्या का सामना न करना पड़े.