Read in App


• Tue, 30 Mar 2021 3:03 pm IST


जानिए कैसे भारत में कोरोना की दूसरी लहर पहले की तुलना में है ज्यादा गंभीर


भारत में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और अगले कुछ दिनों तक मामले बढ़ सकते हैं।
सोमवार को भारत ने 68,020 नए संक्रमणों की सूचना दी, जो पिछले साल अक्टूबर के बाद सबसे बड़ा उछाल है। देश में कुल मामले अब 12 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुके हैं।


कोरोना वायरस के संक्रमणों में हालिया उछाल पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में पिछली लहर की तुलना में अधिक तेज है। पहली लहर के दौरान, मामलों को 18,000 से 50,000 तक बढ़ने में 32 दिन लगे हैं। दूसरी लहर में मामले लगभग दोगुनी गति से बढ़े हैं और इस वर्ष 27 मार्च को मामलों के 18,377 से बढ़कर 11 मार्च को 50,518 तक पहुंचने  केवल 17 दिनों का समय लगा है ।