Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Mar 2022 6:27 pm IST

जन-समस्या

कई लोगों ने तोहफे में मयूख महर को भेंट की पुस्तकें


मुझे तोहफे में पुस्तक दे देना की अपील करने वाले निर्वाचित कांग्रेस उम्मीदवार मयूख महर को तमाम लोगों ने उनके आवास में जाकर उपहार स्वरूप पुस्तकें भेंट की।

पिथौरागढ़ सीट से चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार मयूख महर ने फेसबुक के माध्यम से बधाई देने के लिए आने वाले शुभचिंतकों से तोहफे, बुके और मिठाई के बजाय पुस्तकें भेंट करने की अपील की थी। उनका कहना था कि प्रतियोगी पुस्तकें वह जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे, जिससे बच्चे किताबें पढ़कर कुछ अच्छा हासिल कर सकें। उनकी इस अपील के बाद शुक्रवार को जो भी लोग उनके आवास पर गए हाथ में पुस्तकें लेकर गए और तोहफे के रूप में उन्हें यह पुस्तकें भेंट की। इस दौरान तमाम लोगों ने उनकी इस सोच को सराहनीय बताया।