लोगों को नहीं है जान की चिंता, 24 दिन में 9 बार स्पाइसजेट विमान में आई तकनीकी गड़बड़ी, फिर भी यात्रियों की संख्या बढ़ी
स्पाइसजेट कंपनी पर छाए हुए संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार विमानों में किसी न किसी गड़बड़ी के कारण यात्रा प्रभावित हुई है। और लगातार तकनीकी खामियों के हादसों के बावजूद जुलाई में विमानन कंपनियों से यात्रा करने वालों में कमी नहीं आ रही।
वहीं अब एक और विमान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सका। दुबई से मदुरै के बोइंग बी737 मैक्स विमान के नोज व्हील में गड़बड़ी के चलते उड़ान से रोक दिया गया। इसी के साथ बीते 24 दिन में नौवीं बार स्पाइसजेट की उड़ान में तकनीकी गड़बड़ी सामने आयी है। जिसके बाद एयरलाइंस ने दूसरा विमान मुंबई से दुबई भेजा, जिसने मदुरै की उड़ान भरी।
वहीं गड़बड़ी सामने आने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मामले की जांच के आदेश दिए। और तकनीकी खामियों के चलते महानिदेशालय ने 6 जुलाई को एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।