Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Feb 2023 11:39 am IST


उत्तराखंड में अब घर पर ही शिक्षा लेंगे दिव्यांग, 300 एक्सपर्ट शिक्षक होंगे नियुक्त


उत्तराखंड में दिव्यांग छात्रों को विशेष सहूलियत देने को लेकर राज्य सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत अब दिव्यांग छात्र घरों में ही बेहतर शिक्षा पा सकेंगे. कैबिनेट ने जहां इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है, वहीं शिक्षा विभाग भी इस नई व्यवस्था के लिए तैयार दिख रहा है.दिव्यांग छात्रों को पढ़ाएंगे एक्सपर्ट शिक्षक: उत्तराखंड शिक्षा विभाग अब जल्द ही दिव्यांग छात्रों को एक्सपर्ट शिक्षकों के जरिए बेहतर शिक्षा देने की तैयारी में जुट गया है. हालांकि शिक्षा विभाग अभी दिव्यांग छात्रों को समग्र शिक्षा के तहत तमाम सुविधाएं दे रहा है. इसके अलावा ऐसे छात्रों की सहूलियतों को देखते हुए उनके घरों तक भी शिक्षक पहुंच रहे हैं. अब राज्य सरकार की तरफ से इस दिशा में और बेहतर प्रयास करने का काम किया जा रहा है.