Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 May 2022 5:19 pm IST


नई शिक्षा नीति के तहत 40 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण


बागेश्वर: विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में रविवार को नई शिक्षा नीति के तहत 40 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पांच विषय शामिल किए गए। कौशल विकास समेत खेल नीति को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। इस मौके पर जिला समन्वयक धीरेंद्र रावत, प्रधानाचार्य विविमं कपकेाट, विद्यालय के प्रधानाचार्य एएस तोपाल,  प्रशिक्षक नरेंद्र जोशी, गोकुल देव, सूरज बर्त्वाल, महेंद्र सिंह धपोला आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षण में 40 अध्यापकों ने भाग लिया।