बागेश्वर- गरुड़/बागेश्वर- गरुड़ के भिटारकोट के जंगल में लगी भीषण आग आबादी तक पहुंच गई। एक मकान तक पहुंची आग को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। आग की चपेट में आने से एक गरीब ग्रामीण के आठ घास के लुट्टे (ढेर) और जलौनी लकड़ी का ढेर जल गया। जंगल रातभर जलता रहा।