उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। यहां लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को आठ में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक की मौत हुई है। वहीं, छह मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 174 केस एक्टिव हैं।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज कुल 10635 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, जबकि आठ में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार में सामने आए हैं। यहां चार में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 11747 सैंपल की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है। आपको बता दें कि राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 344058 हो गई है। हालांकि इनमें से 330321 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 174 मामले सक्रिय है, जबकि 7404 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।