हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रही दवा की दुकान राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की तमाम कोशि के बाद भी खाली नहीं हो सकी। दुकान खाली कराने को लेकर शनिवार को हंगामा हुआ। दुकान से जुड़े एक व्यक्ति ने अपने को दुकान के अंदर बंद कर लिया और हृदय रोग का मरीज होने का हवाला देते हुए कहा कि अगर उसे कुछ हुआ तो राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन जिम्मेदार होगा।