उत्तरकाशी : कांवड़ सीजन के नजदीक आते ही उत्तरकाशी का पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। कांवड़ यात्रा के बेहतर संचालन को लेकर एसपी अर्पण यदुवंशी ने उत्तरकाशी व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दो साल कांवड़ यात्रा कोरोना महामारी के चलते प्रतिबंधित रही, लिहाजा इस बार भीड़ बढ़ने की संभावना है।एसपी अर्पण यदुवंशी ने जिला पुलिस कार्यालय में व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के साथ ही पुलिस अधिकारियों से कांवड़ यात्रा के संचालन को लेकर फीडबैक जुटाया। उन्होंने कहा कि आगामी 14 से 26 जुलाई तक कांवड़ यात्रा शुरू होनी है। कांवड़ यात्रा हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा हुआ धार्मिक आयोजन है। कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो वर्ष कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित रही, इसलिये इस बार उत्तरकाशी जिले में कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने की संभावना है। कांवड़ यात्रा के बेहतर संचालन को व्यापारियों का सहयोग जरूरी है।