DevBhoomi Insider Desk • Mon, 15 Nov 2021 9:11 am IST
देहरादून: पशु विद्युत शवदाह गृह की डीपीआर तैयार
सड़क, खाली प्लाट या नदी-नालों के किनारे फेंके जाने वाले मृत पशु की दुर्गंध से अब शहरवासियों को जल्द निजात मिल जाएगी। मृत पशुओं के लिए नगर निगम की तरफ से बनने वाले विद्युत शवदाह गृह की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। यह डीपीआर शासन से स्वीकृत प्रमाण-पत्र लेने को भेजी जा रही। सेलाकुई स्थित नगर निगम के कांजी हाउस में बनने वाले विद्युत शवदाह गृह में आवारा पशुओं के साथ-साथ पालतू पशु का दाह संस्कार भी किया जा सकेगा। नगर निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा. डीसी तिवारी के मुताबिक प्रदूषण के मानकों का पूरा ख्याल रखते शवदाह गृह की चिमनी काफी ऊंची बनाई जाएगी। इस पर लगभग एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा।