Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Jun 2022 12:30 pm IST


माउंट एवरेस्ट फतह कर उत्तरकाशी लौटी सविता कंसवाल, लोगों ने किया भव्य स्वागत


उत्तरकाशी: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर लौटी सविता कंसवाल का गृह जनपद उत्तरकाशी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा कि सविता कंसवाल जैसी बेटियां ही समाज में बेटा और बेटी के भेद को खत्म करती हैं।ब्लाक भटवाड़ी के लोंथरु गांव की सविता कंसवाल ने बीते 12 मई को माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पर सफल आरोहण किया था। वहीं 16 दिन बाद माउंट मकालू (8463 मीटर) पर सफल आरोहण किया। सोमवार को पालिका सभागार में पर्वतारोहण के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों के लिए पालिका प्रशासन ने सविता कंसवाल का स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा कि सविता की उपलब्धि अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणादायी है।