iQOO ने भारतीय बाजार में हाल में एक नया फोन iQOO Neo 6 लॉन्च किया था. यह फोन आकर्षक कीमत और फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने Amazon पर चल रहे iQOO Days सेल में ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. इस सेल में आप आईकू के स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं.
1 जुलाई से 4 जुलाई के बीच iQOO Neo 6 को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद यह स्मार्टफोन 26,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है.
इसके अलावा आप ऐमेजॉन से iQOO 9 सीरीज और जेड सीरीज को भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
क्या है iQOO Neo 6 पर ऑफर?
ऐमेजॉन सेल से आप इस फोन को 26,999 रुपये में खरीद सकेंगे. यह कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है.
यह डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड पर है. इसके साथ ही आप 12,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी हासिल कर सकते हैं. डिस्काउंट ऑफर 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर भी है.