बागेश्वर: 81 यूके एनसीसी बटालियन के तत्वावधान में यहां एनसीसी ए प्रमाण पत्र के लिए परीक्षा आयोजित की गई। जिले के बागेश्वर व पिथौरागढ़ के आठ विद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की गई। पहले दिन लिखित परीक्षा ली गई। दूसरे दिन प्रेक्टिकल परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा महर्षि विद्या मंदिर बागेश्वर, राइंका बनलेख, राइंका कपकोट, राइंका बांजीरौट, बेरीनाग, भूलीगांव, गरुड़ तथा राइंका काफलीगैर में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के लिए 876 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 790 ने परीक्षा दी। कमान अधिकारी कर्नल वीके उप्रेती तथा एडम ऑफिसर कर्नल रवींद्र भंडारी ने परीक्षास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 26 तथा 27 फरवरी को बी प्रमाण पत्र के लिए परीक्षा होगी।