Read in App


• Sat, 12 Dec 2020 6:06 pm IST


ऑपरेशन थर्ड आई के तहत लगाए राजपुर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे


देहरादून। ऑपरेशन थर्ड आई के तहत राजपुर थाना छेत्र में 44 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। राजपुर थानाध्यक्ष राकेश शाह ने बताया कि एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन थर्ड आई के तहत हाई क्वालिटी के कैमरे अलग अलग छेत्रो में जगह चिन्हित कर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी डालनवाला द्वारा दिनांक शुक्रवार की रात्रि ऑपरेशन थर्ड आई के संबंध में एक मीटिंग ली गई व संपूर्ण थाना राजपुर के क्षेत्र की मैपिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। आज इसी क्रम में थाना राजपुर के संपूर्ण क्षेत्र कैनाल रोड, जाखन, दून विहार,आईटी पार्क, मसूरी रोड, सहस्त्रधारा रोड, साईं मंदिर रोड पर कि मैपिंग कर पूर्व में लगे कैमरों के अतिरिक्त 44 स्थान चिन्हित कर उक्त स्थानों पर नए कैमरे दिन एवं रात मैं उच्चतम क्वालिटी की रिकॉर्डिंग करने वाले सहयोग एवं दुकानदारों से आग्रह करने पर उनके संस्थान/ रेस्टोरेंट आदि पर लगवाए गए।