भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टेलीविजन और रिएलिटी शोज में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने करियर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है और अब वे टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं।
हाल ही में वे दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म के बेशर्म रंग गाने के समर्थन में बोलने की वजह से सुर्ख़ियों में आई थी और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं जिसने लोगों के होश उड़ा दिए।
लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक में दिख रही हैं। एक्ट्रेस की पिक्चर्स पर यूजर्स के ताबड़तोड़ कमेंट्स आ रहे हैं। कोई उन्हें पताका बता रहा है तो कोई फायर की इमोजी शेयर कर उनकी तारीफ कर रहा है।
लोगों को रश्मि देसाई का बोल्ड लुक बेहद पसंद आ रहा है। बता दें कि रश्मि देसाई के इस अंदाज को देख एक यूजर ने तो डेट तक के लिए उन्हें अप्रोच कर दिया।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रश्मि देसाई ने क्रॉस टॉप वाले जंपसूट में अपने एक्ट्राऑर्डिनरी मॉडर्न लुक को दर्शाया है। पिक्चर्स में एक्ट्रेस अपने एक्सप्रेशन और अलग-अलग पोज से भी लोगों को लुभा रही हैं।