चौखुटिया (अल्मोड़ा)। तहसील क्षेत्र में गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। जीआईसी चौखुटिया में प्रधानाचार्य विनायक तिवारी, एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट अशोक कुमार आदि मौजूद थे। तहसील के मासी, पटलगांव, खीड़ा, तड़ागताल, कलरों, रामपुर, पांडुवाखाल, गोदी, भटकोट, धामदेवल, महाकालेश्वर, बसभीड़ा, जौरासी आदि क्षेत्रों में भी स्कूलों व कार्यालयों में घ्वजारोहण किया गया।