Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Mar 2022 3:43 pm IST


बबली रावत ने किया यूजीसी नेट क्वालीफाई


रुद्रप्रयाग: हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय गढ़वाल विवि श्रीनगर गढ़वाल के संस्कृत विभाग की छात्रा बबली रावत ने यूजीसी नेट क्वालीफाई कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। बबली रावत गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के संस्कृत विभाग में पीएचडी की मेधावी छात्रा है। बबली ने अपने प्रथम प्रयास में ही यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मूल रुप से जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली की ग्राम महरगांव लस्या निवासी बबली ने अपनी सफलता का श्रेय माता प्रेमा देवी व पिता उदय सिंह रावत के साथ ही अपने गुरुओं को दिया है।