Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Apr 2022 5:30 pm IST

नेशनल

आम आदमी को तगड़ा झटका


खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई के मोर्चे पर भी देश की जनता को करारा झटका लगा है। मार्च महीने में थोक महंगाई दर 14.55 फीसदी के स्तर पर पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी महीने में यह 13.11 की दर से बढ़ी थी। सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में थोक महंगाई दर पूर्व में जताए गए अनुमान से भी अधिक रही है। विशेषज्ञों ने इसके बढ़कर 13.30 फीसदी पर रहने का अनुमान व्यक्त किया था। आंकड़ों पर नजर डालें तो महीने दर महीने आधार पर मार्च महीने में खाद्य पदार्थों पर थोक महंगाई दर 8.47 फीसदी से बढ़कर 8.71 फीसदी पर पहुंच गई है। जबकि, ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर फरवरी के 31.50 फीसदी से बढ़कर 34.52 फीसदी पर आ गई है।