Read in App

Surinder Singh
• Wed, 5 May 2021 11:07 am IST


जनपद रुद्रप्रयाग में फिर फटा बादल स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर


रुद्रप्रयाग में मंगलवार की शाम को तहसील जखोली में अत्यधिक वर्षा के कारण तिलवाड़ा-मयाली मोटर मार्ग पर स्थान बैनोली के निकट गदेरे में अतिवृष्टि एवं बादल फटने के कारण ग्राम बैनोली के स्थानीय निवासियों के कुछ आवासीय घरों में पानी भर गया। इसके अतिरिक्त गांव वालों के खेत भी बह गए। गांव की पेयजल लाईन भी क्षतिग्रस्त हुई है। 

बादल फटने की घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी जखोली उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट अधीनस्थ पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे।  इस घटना से किसी भी जान माल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा नुकसान का जायजा भी लिया। बादल फटने से तिलवाड़ा- मयाली मार्ग बाधित हो गया है। जिसके बाद सम्बन्धित अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर मार्ग खुलवाया जा रहा है।