चंपावत-मृतक आश्रितों ने परिवहन विभाग में स्थाई नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें दी जा रही पेंशन में भी उनका घर का खर्चा नहीं चल पा रहा है। उन्होंने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन देते हुए कहा कि विभाग जल्द ही मृतक आश्रितों को स्थाई नियुक्ति दे। मनिहारगोठ निवासी सचिन आर्य ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार प्रशासन से मांग की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है।