DevBhoomi Insider Desk • Mon, 9 May 2022 8:24 am IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी सही अर्थों में राष्ट्रीय नेता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सही अर्थो में 'राष्ट्रीय नेता' हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री शब्द को वास्तविक पहचान दी है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले यह तमगा उन नेताओं को भी मिल जाता था जो कभी अपनी योग्यता साबित नहीं कर सके और जो केवल एक या दो सुरक्षित लोकसभा क्षेत्रों से ही चुनाव जीतने में सक्षम थे। अमित शाह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के तत्काल बाद राष्ट्रीय नेताओं की पहचान स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भागीदारी के कारण क्षेत्रों में उनके नाम से थी। बाद के दशकों में विशेष रूप से गठबंधन युग के समय इस अभिव्यक्ति (राष्ट्रीय नेता) का बहुत दुरुपयोग किया गया। दिल्ली के मीडिया ने उदारता से अपने 'दोस्तों और पसंदीदा लोगों' को राष्ट्रीय नेता का दर्जा वितरित किया। रूपा पब्लिकेशन की 11 मई को आने वाली पुस्तक 'मोदी : 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी' में शाह ने मोदी के बारे में यह बात कही है।