बागेश्वर: मंडलसेरा स्थित पुराना सीएमओ कार्यालय के आसपास रह रहे लोगों को नियमित पानी नहीं मिल रहा है। पानी को लेकर लोग कई दिनों से परेशान हैं। लोगों को जैसे ही पता चला कि जिलाधिकारी विनीत कुमार क्रॉप कटिंग देखने के लिए मंडलसेरा आए है वह वहां पहुंच गए। उन्होंने जिलाधिकारी को अपनी समस्या बताई। जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की। पुष्पा पंत, दीपा कांडापाल, विमला धपोला, रेखा पांडे, हेमा चतुर्वेदी, पुष्पा नगरकोटी, रामा आर्या पानी भरने के लिए गुरुवार को श्रीनौला धारा जा रहे थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि जिलाधिकारी उनके क्षेत्र में आए हैं, वह वापस लौट आए और जिलाधिकारी से मिलने पहुंच गए। डीएम को उन्होंने बताया कि जहां वह रहते हैं वहां एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने डीएम से जल संस्थान को नियमित पानी देने के निर्देश देने की मांग की है। डीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।