बागेश्वर-काफलीगैर तहसील के तरमोली गांव में एक पखवाड़े से लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। अल्मोड़ा जिले से संचालित होने वाली गांव की पेयजल लाइन 15 दिन पहले ध्वस्त हो गई थी। ग्रामीणों को एक किमी दूर से सिर पर पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। जल संस्थान से लेकर विधायक तक समस्या सुनाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने पेयजल संकट का जल्द निदान करने की मांग की है।