Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 11:31 am IST

नेशनल

पीएम मोदी ने गंगा विलास क्रूज को दिखाई हरी झंडी, वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन भी किया...


पीएम मोदी ने वर्चुअल रुप से अद्भुत और भव्य गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई। साथ ही गंगा पार बनी टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने बटन दबाकर गंगा विलास क्रूज को रवाना किया।

इसके अलावा पीएम मोदी ने हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल और यूपी और बिहार की सामुदायिक जेटी का उद्घाटन किया। साथ ही गुवाहाटी में पांडु टर्मिनल में एक जहाज मरम्मत सुविधा और एक एलिवेटेड रोड का लोकार्पण किया। 

वहीं पीएम के गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि, पीएम आज राज्य में 5 नए घाटों का उद्घाटन भी करेंगे। काशी आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है। वाराणसी में अब पर्यटन और रोजगार में बढ़ोतरी होगी।