Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 11:23 am IST


आप कार्यकर्ताओं ने किया शुरू हर घर कोरोना मुक्त अभियान


उधमसिंह नगर-आम आदमी पार्टी ने गांव बन्नाखेड़ा में सोमवार को हर घर कोरोना मुक्त अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला संगठन मंत्री दीन दयाल सिंह और जिला कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रजीत सिंह बंटी ने बताया कि हर गांव के लिए टीम गठित की गई है। यह टीमें गांवों में जाकर ऑक्सीजन, तापमान की जांच करेंगी। पीड़ित को आवश्यकता अनुसार मेडिकल किट मुहैया कराएंगी। बाजपुर क्षेत्र के गांव हरिपुरा, हरसान, बरहैनी, बन्नाखेड़ा में ऑक्सीजन जांच केंद्र भी खोले गए है। केंद्रों पर कोई भी व्यक्ति जाकर अपना ऑक्सीजन और तापमान की जांच करवा सकता है। वहां मदन मोहन पंत, मो. फारुख, पूरन चंद्र चौबे, रविंदर कुमार शर्मा, गौरव सिंह, राधे राठौर, गुरजीत सिंह, डीएस रावत अभिषेक कुशवाहा आदि थे।