कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ के साथ कार्यकर्ताओं की बदसलूकी के मामले ने रफ़्तार पकड़ लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मुझे इस बात का पहले से ही अंदेशा था कि भाजपा में गए नेताओं को कांग्रेस जैसा सम्मान नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के भीतर बहुत खिचड़ी पक रही है। उमेश शर्मा काउ मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं और रहेंगे।