Read in App


• Wed, 10 Apr 2024 10:39 am IST


पति के उत्पीड़न से परेशान महिला उठाने जा रही थी खौफनाक कदम , राहगीरों ने बचाई जान


रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में राहगीरों ने एक महिला की जान बचाई है. महिला खौफनाक कदम उठाने जा रही है, लेकिन चार महिलाओं ने उसकी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के उत्पीड़न से परेशान है. जिस वजह से वो अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रही थी.जानकारी के मुताबिक, रामनगर के फौजी कॉलोनी की एक महिला अपनी बेटी के साथ नए बाईपास पुल के पास पहुंची. जहां वो पुल से लटक गई. तभी पास से गुजर रही अन्य महिलाओं ने इस महिला को नदी में उतरने से रोक लिया. साथ ही शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने महिला को कोतवाली ले गई.वहीं, महिला को बचाने वाली महिलाओं ने बताया कि वो सुसाइड करने जा रही थी. जिसे उन्होंने झपट्टा मारकर बचा लिया. उधर, पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उसका पति आए दिन उसे परेशान करता है. साथ ही मारपीट का आरोप भी लगाया है. महिला का ये भी आरोप था कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है. जब उसने उसके साथ शादी की थी तो उसने इस बात को उससे छुपाया था. महिला ने अपने पति पर अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं. साथ ही पुलिस से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है.