खबर टिहरी से है जहां बालगंगा तहसील के मयकोट गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला है. मृतक महिला की पहचान रजनी दवी के रुप में हुई हैं। इस मामले में मृतक महिला के परिजनों की ओर से ये उसके पति समेत अन्य लोगों पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं मायके पक्ष का आरोप है कि महिला के ससुराल वाले बिना उनकी मौजूदगी में फांसी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर मोर्चरी में रखने के लिए ले गए. मायके पक्ष ने इंसाफ की गुहार लगाई है.