भारत के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को टीम में शामिल किया है। मिचेल को चोट के चलते इस टूर से बाहर होने वाले डेवोन कॉनवे की जगह पर टीम में जगह दी गई है। कॉनवे इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह टीम से बाहर हो गए हैं। डेरिल मिचेल ने सेमीफाइनल में 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर न्यूजीलैंड को फाइनल का टिकट दिलाया था।