हेल्पलाइन स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक प्रवीण अग्रवाल एवं निदेशक नवीन अग्रवाल ने किया। संगीत शिक्षक भुवन पांडे और चांदनी कांडपाल की देखरेख में बच्चों ने मंचन किया। भव्य मंजेड़ा (राम), मयंक वर्मा (लक्ष्मण), नक्ष्य मल्ल (सीता), अलंकृत जोशी (दशरथ), आदित्य गोस्वामी (विश्वामित्र), रिद्धिमा भट्ट (कैकयी), हिमांशु भट्ट (हनुमान), जैनुल (जनक), रिषम चंद, रिसिका मुरारी (केवट परिवार), कनिष्क भट्ट (रावण) की भूमिका में रहे। रावण दहन के साथ दशहरा समापन हुआ।