Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Aug 2021 8:07 am IST


सांस्कृतिक मंत्री सतपाल महाराज ने किया मंदिर का लोकार्पण


टिहरी गढ़वालके जौनपुर मे प्रदेश के पर्यटन सांस्कृतिक मंत्री सतपाल महाराज भूटगांव मे नई द्वारिकापुरी  मंदिर के लोकार्पण किया, मूर्ति स्थापना के अवसर पर उन्होंने कहा कि राम की शरण में भक्ति से ही जीवन सफल होता है उन्होंने भूडगांव में खेल मैदान, बारात घर छोटे गांव से   सड़क की घोषणा की तथा  जौनपुर के अंतर्गत ग्राम भूटगांव में नई द्वारिकापुरी के शिव मंदिर का लोकार्पण व मूर्ति स्थापना पर बतौर मुख्य अतिथि काबीना मंत्री सतपाल महाराज का ग्रामीणों व मंदिर समिति द्वारा जौनपुरी रीति रिवाज के साथ भव्य स्वागत किया गया तथा उन्होंने शिव मंदिर के दर्शन कर मन्नत मांगी और पूजा अर्चना की इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार के कल्याणकारी योजनाएं दीनदयाल होमस्टे टूरिज्म से ही यहां का विकास संभव है,जिसमें अधिक से अधिक लोगों को होम स्टे जैसी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार से जोड़ने की अपील की उन्होंने पूर्व पहाड़ में विधानसभा का बनना कर्णप्रयाग रेल लाइन जैसे एवं कार्य का सपना आज पूरा हुआ है इसी प्रकार सरकार  काम करती आ रही है और आने वाले समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र प्रदेश व केंद्र सरकार विकास कार्य में निरंतर आगे बढ़ती रहेगी इस मौके पर पूर्व मंत्रि राजपुर के विधायक खजान दास, पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा,पूर्व विधायक महावीर सिंह रागड,मसूरी नगर पालिका के अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल,  कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट,डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, सुभाष रमोला,राजेश नोटियाल, राजेश सजवान, गंभीर रावत, सुल्तान सिंह चौहान संदीप चौहान,ब्लाक प्रमुख गीता रावत, जिला पंचायत सदस्य कविता रोछेला, मीरा सकलानी,प्रधान विनिता देवी,आदि ने क्षेत्र की समस्या रखी और शीघ्र समाधान करने की अपील की.
टिहरी/नैनबाग (शिवांश कुंवर)