Read in App


• Wed, 30 Jun 2021 10:21 pm IST


रुड़की में बाइक सवार दो भाइयों पर हमला, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज


रुड़की। ग्राम खटका में खेत पर जा रहे बाइक सवार दो सगे भाईयों पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोलकर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने सात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव खटका निवासी राशिद ने तहरीर देकर बताया कि 27 जून की शाम उसके पुत्र सुलेमान और इकराम बाइक से खेत पर जा रहे थे। जैसे ही वह नगला इमरती के पास सड़क किनारे एक ढाबे पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि हमलावरों ने ने गाली गलौज करना शुरु कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सुलेमान एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मेहरबान, शाहनवाज, साकिब निवासी नगला इमरती और तमरेज, नौशाद, बाबू और सलमान निवासी कान्हापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।