पौड़ी-चौथान में गभर्वती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं होने के मामले में सीएमओ ने डीएम को रिपोर्ट सौंपी है। इस मामले में डीएम ने सीएमओ को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। शिकायत थी कि चौथान में सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की कोई व्यवस्था नहीं है। जांच रिपोर्ट के बाद शिकायत सही भी पाई गई। हालांकि पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया है कि जांच में 71 महिलाएं ऐसी मिली है जिन्हे अल्ट्रासाउंड की सुविधा चाहिए। जबकि 22 महिलाओं के सुरक्षित प्रसव हुए है। 25 महिलाओं को अभी अल्ट्रासाउंड की जरूरत नहीं है। डीएम ने बताया 71 महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था सतपुली और पाबौ में कर दी गई है।