एक तरफ जहां संसद के शीतकालीन सत्र के 9वें दिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में नोटिस दिया है। इसके अलावा तवांग में भारत-चीन सेना के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया।
तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने को लेकर कहा कि, मैं केंद्र सरकार से ऐसे किसी भी प्रयास का पुरजोर विरोध करने का अनुरोध करता हूं। ऐसा कोई आदेश नहीं देने का आग्रह किया जो देश के सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हो।