रूस और यूक्रेन के बीच चली जंग शुरू होने के बाद यूक्रेन पहली बार रूस की सीमा में घुसा है. बताया का रहा है की यूक्रेन की ओर से रूस के एयरबेस रोस्तोव पर हमला किया गया है.यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री का कहना है कि रूसी एक काफिले के साथ 'तेज गति से' कीव जा रहे हैं, जिसका नेतृत्व यूक्रेनी सेना के ट्रकों और यूक्रेनी वर्दी पहने सैनिकों द्वारा किया जा रहा है.